OMN vs SCO Pitch Report in Hindi: जैसा आपको पता है T20I वर्ल्ड स्टार्ट हो चुका है और इसमें अब ही तक 18 मैच खेला जा चुके है वर्ल्ड कप का 20वाँ मैच खेला जाएगा ओमान और स्कॉटलैंड के बीच में इसी आर्टिकल में हम बात करने वाले है इस मैच की पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे यह मैच होगा सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम, नॉर्थ साउंड, एंटीगुआ, वेस्ट इंडीज (Sir Vivian Richang’s Stadium, North Sound, Antigua) में आइये जानते है क्या है इस मैच की पिच रिपोर्ट
Stadium | Sir Vivian Richards Stadium, North Sound, Antigua |
Opened | 2006 |
Capacity | 10,000 |
Location | West Indies |
Home Team | Antigua and Barbuda, Leeward Islands |
Floodlights | Yes |
OMN vs SCO Pitch Report in Hindi
ओमान और स्कॉटलैंड के बीच जो मैच खेला जाएगा वह वेस्ट इंडीज के सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम पर खेला जाएगा
Sir Vivian Richards Stadium Report in Hindi
- इस स्टेडियम पर यह पहला मुकाबला होने वाला है ऐसे में अनुमान लगाना कठिन होगा कि पिच पर कैसे खेल होगा
- आमतौर पर वेस्टइंडीज की पिक्चर स्कूल के लिए मददगार मानी जाती है
- अभी तक स्टेडियम पर 29 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं पहली पारी का औसत स्कोर 123 रन का और दूसरी पारी को औसत स्कोर 105 रन का रहा है
- इसमें नहीं लग सकता है की पहली और दूसरी पारी में अब तक आपको 100 – 120 रन का टारगेट देखने को मिल सकता है
- आमतौर पर वेस्टइंडीज के पीछे बॉलिंग के लिए जानी जाती है स्पिनर को अच्छी मदद मिलती है टीम में गेंदबाज जरूर शामिल करें जो स्पिन गेंदबाज होते हैं और ऑल राउंडर खिलाड़ी पर ध्यान दें बल्लेबाजी के लिए रन बनाना दूसरी पारी में थोड़ा आसान होता है
IND Vs PAK Pitch Report in Hindi – जानिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच किसे करती है मदद?
OMN Vs SCO Wether Report
इस मैच में बारिश होने की संभावना बिल्कुल ना के बराबर है क्योंकि मीडिया रिपोर्ट्स ने दी जानकारी की अनुसार आपको मौसम आपको साफ देखने को मिल सकता है और बारिश की संभावना बिल्कुल नहीं है इसलिए आपको यह मैच दोनों साइड से 20- 20 का देखने को मिल सकता है
OMN Vs SCO Toss Factor
इस स्टेडियम पर टॉस एम भूमिका नहीं निभाता है क्योंकि जो भी मैच खेले गए हैं और दोनों पारियों में बल्लेबाज को आसानी हुई है खेलने के लिए और पहले ट्रॉफी जीतने वाली टीम अपनी स्थिति के अनुसार कुछ भी फैसला ले सकती है बॉलिंग कर सकती है या फिर बैटिंग भी ले सकती है अधिकतर टीम पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करना चाहती है तो आपको इस मैच में भी ऐसा देखने को मिल सकता है
OMN Vs SCO Match Winner
इस स्टेडियम पर टॉस एम भूमिका नहीं निभाता है क्योंकि जो भी मैच खेले गए हैं और दोनों पारियों में बल्लेबाज को आसानी हुई है खेलने के लिए और पहले ट्रॉफी जीतने वाली टीम अपनी स्थिति के अनुसार कुछ भी फैसला ले सकती है बॉलिंग कर सकती है या फिर बैटिंग भी ले सकती है अधिकतर टीम पहले टॉस जीतकर बॉलिंग करना चाहती है तो आपको इस मैच में भी ऐसा देखने को मिल सकता है
T20I Stats On Sir Vivian Richards Stadium
Total Matches | 29 |
Matches Won by Batting First | 14 |
Matches Won by Batting Second | 13 |
Average 1st Inns Scores | 123 |
Average 2nd Inns Scores | 105 |
Highest Score | 190/5 (20 Ovs) By CAN vs BHM |
Lowest Score | 149/8 (20 Ovs) By BER vs USA |
अभी तक स्टेडियम पर 29 T20 इंटरनेशनल मैच खेले जा चुकी है इसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम में 14 मैच जीते हैं जबकि दूसरी और बैटिंग करने वाली टीम 13 मैच जीते हैं पहली पारी को औसत स्कोर 123 रन कर रहा है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 105 रन का रहा है हाईएस्ट स्कोर इस स्टेडियम पर 190 रन का 5 विकेट के नुकसान पर जबकि लोएस्ट स्कोर 149 रन का 8 विकेट के नुकसान पर
Conclusion
आशा है सर विवियन रिचर्ड स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Sir Vivian Richards Stadium) OMN vs SCO Pitch Report in Hindi की जानकारी जरूर पसंद आई होती, पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!
Telegram Link – https://t.me/Cricketholic11
यह भी पढ़े –