IND vs SL Pitch Report in Hindi: इंडिया की टीम वर्ल्डकप जीतने के बाद रोहित और विराट के साथ अब श्री लंका के साथ अपना वनडे खेलती हुई नज़र आएगी और हाल ही में टीम इंडिया ने श्री लंका से टी 20 सीरीज जीती है और 2 अगस्त से ODI यानी वनडे का पहला मैच इन दोनों टीम के बीच खेला जाएगा और यह मैच दोनों टीम के लिए काफ़ी इंपोर्टेंस होने वाला है
श्री लंका की टीम अब चाहेगी कि इस वनडे सीरीज पर अपना क़ब्ज़ा जमा ले और इसे जीते। इसी आर्टिकल में हम यहाँ बात करने वाले है कि किस स्टेडियम पर यह मैच होगा और पिच किस तरह व्यवहार करेगी और बल्लेबाज़ क्या यहाँ गेंदबाज़ से ज़्यादा रन बना पायेंगे या नहीं
श्री लंका के आर प्रेमदासा स्टेडियम पर यह मैच खेला जायेग यह पिच मूल रूप से स्पिन गेंदबाज़ को मदद करती है क्या एक बार फिर आपको स्पिन गेंदबाज़ यहाँ अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए नज़र आयेंगे या नहीं या फिर तेज़ गेंदबाज़ और बल्लेबाज़ का बोलबाला होगा यही सब जानकारी हम यहाँ आपको देने वाले है जिससे आप एक अच्छी फैंटसी टीम क्रेट्स कर पाये और ग्रैंड लीग में अच्छा रैंक ला सके और करोड़ वाली मेगा लीग में अच्छी रैंक लाए
IND vs SL Pitch Report in Hindi
- आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छी पिच मानी जाती है, जिसमे अच्छी गति और उछाल के साथ गेंद बल्ले के संपर्क में आती है हालाँकि पिच आगे चलकर धीमी हो सकती है जिससे बल्लेबाजों के लिए बाद के ओवर्स में रन बनाना मुश्किल पड़ सकता है
- पिच धीमी होने से पहले ही बल्लेबाजों को शुरूआती ओवर्स में ही रन बनाने पर ध्यान देना चाहिए और उन्हें स्पिनर गेंदबाजों से भी सतर्क रहना चाइये जो की मध्य ओवर्स में दबाब बनाते दिख सकते है
- तेज गेंदबाजों को अच्छी गति और सटीकता के साथ गेंदबाजी के साथ गेंदबाजी करना चाहिए क्योंकि इस पिच पर एक अच्छी उछाल मिल सकती है और बीच के ओवर्स में जब पिच धीमी हो जाती है तब स्पिनर्स प्रभावी साबित हो सकते है
- आर प्रेमदासा स्टेडियम पर हमें ज्यादातर वनडे मैच और T20 मैच दोनों में ही इसका ओसत स्कोर लगभग 240-250 रनों का देखने को मिला है
IND vs SL Match Weather Report
भारत और पाकिस्तान (IND vs SL) के बीच होने वाले पहले मैच में आपको बता दें कि बारिश की संभावना कम है और बारिश आती भी है तो भी आपको यह मैच कुछ ओवर्स रिड्यूस करते हुए भी खेलता हूँ नज़र आयेगा
IND vs SL Match Winning Prediction
टीम इंडिया एक बार फिर इस मैच को आसानी के साथ जीत लेगी क्यूकी इससे पहले भी यहाँ दोनों टीम के बीच एक मैच हुआ था जो श्रीलंका की टीम 100 रन भी नहीं बना पाई थी और ऑल आउट हो गई थी इस मैच में टीम इंडिया के तेज गेंदबाज़ है मोहम्मद सिराज ने अकेले 6 विकेट लिये थे और 2 विकेट ऑल राउंडर पण्ड्या ने लिये थे जबकि जसप्रीत ने भी एक विकेट अपने नाम किया था
Premadasa Stadium ODI Stats
Total Matches | 164 |
Matches Won by Batting First | 88 |
Matches Won by Batting Second | 65 |
Average 1st Inns Scores | 231 |
Average 2nd Inns Scores | 189 |
Highest Score | 375/5 |
Lowest Score | 50/10 |
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिछले 164 वनडे मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 88 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 65 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 231 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 189 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 375/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 50/10 रन का है
T20 Stats on Premadasa Stadium
Total Matches | 58 |
Matches Won by Batting First | 23 |
Matches Won by Batting Second | 34 |
Average 1st Inns Scores | 142 |
Average 2nd Inns Scores | 128 |
Highest Score | 215/5 |
Lowest Score Defended | 80/10 |
SOB Vs MNR Pitch Report in Hindi : जानिए 11वें मैच में कौन लेगा सबसे ज़्यादा विकेट?
आर प्रेमदासा स्टेडियम में पिछले 58 T20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 23 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 34 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 142 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 128 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 215/5 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर 80/10 रन का है
Conclusion
आशा है आपको IND vs SL स्टेडियम पिच रिपोर्ट (R. Premadasa Stadium Colombo Pitch Report in Hindi) IND vs SL Pitch Report in Hindi और आपको इससे कुछ जानकारी प्राप्त हुई होगी यदि आप आर प्रेमसादा स्टेडियम पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी प्राप्त करना चाहते है तो हमारे टेलीग्राम चैनल से जुड़े और हर मैच की पिच रिपोर्ट, ड्रीम टीम, न्यूज़ अपडेट तुरंत पाएँ
यह भी पढ़े –