BAN Vs NED Pitch Report in Hindi – कैसी होगी अर्नोस वेले ग्राउंड की पिच का हाल कौन मारेगा बाज़ी?

BAN Vs NED Pitch Report in Hindi: जैसा आपको पता है T20I वर्ल्ड स्टार्ट हो चुका है और इसमें अब ही तक 26 मैच खेला जा चुके है वर्ल्ड कप का 27वाँ मैच खेला जाएगा बांग्लादेश और नीदरलैंड के बीच 13 जून को अर्नोस वेले स्टेडियम जो वेस्ट इंडीज के किंगस्टाउन में स्थित है वहाँ खेला जाएगा

खेला जाएगा यह मैच न्यूयार्क ने समयनुसार 10:30 AM सुबह खेला जाएगा जबकि भारतीय समनुस्सर 08:00 PM रात को इसी आर्टिकल में हम बात करने वाले है इस मैच की पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे यह मैच होगा अर्नोस वेले ग्राउंड (Arnos Vale Ground, Kingstown, West Indies) में जो वेस्ट इंडीज में स्थित है आइये जानते है हम यहाँ बात करने वाले है कि किसको मिलेगी पिच से मदद कौन मारेगा बाज़ी गेंदबाज़ या बल्लेबाज़।

StadiumArnos Vale Ground
Opened1981
Capacity18,000
LocationArnos Vale Ground, Kingstown, West Indies
Home TeamWest Indies
FloodlightsYes

BAN Vs NED Pitch Report in Hindi

  • वेस्टइंडीज की पिच बल्लेबाजों के मुकाबले गेंदबाज को अधिक मदद प्रदान करती है।
  • पांच इंटरनेशनल मैच में यहां पहली पारी का स्कोर 118 रन का रहा है जबकि दूसरी पारी का ऑफिस स्कोर 117 रन आ रहा है।
  • पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने सिर्फ एक मैच जीता है जबकि तीन मैच दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने जीते हैं।
  • ऐतिहासिक रूप से तेज गेंदबाज को इस पेज पर अधिक मदद मिलती है जबकि स्पिन गेंदबाज को कब मदद देखने को मिलती है।
  • शुरुआती ओवर में वेस्टइंडीज की अधिकतर तेज गेंदबाज, स्पिनर के मुकाबले अच्छी बोलिंग करते हुए नजर आते हैं और विकेट चटकाते हुए नजर आते हैं शुरुआती और 6 आवर्स यानी पावर प्ले।
  • जैसे-जैसे गेम आगे बढ़ता जाता है पिच बल्लेबाजों के लिए थोड़ी मददगार साबित होती है और यहां टारगेट कैसे होते हुए नजर आते हैं।

T20 वर्ल्ड कप के मैचेस में हम कम के स्कोर देखने को मिले हैं जब भी T20I मैच हुआ है अभी 2024 के वर्ल्ड कप में हमें ऐसा भी मैच में स्कोर देखने को नहीं मिला वह जो 150-170 से ऊपर रन बना हो और अधिकतर बनता भी है तो यह चेस नही हो पाता यानी पीछा करने वाली टीम टारगेट को पार नहीं कर पाती है और या तो ऑल आउट हो जाती है या स्लो स्ट्राइक के चलते बल्लेबाज रन नही बना पाते ।

Weather Report

इस मैच में बारिश की संभावना बहुत ही काम में आपको BAN Vs NED मैच पूरा देखने को मिल सकता है और टेंपरेचर की बात करें तो 26 डिग्री सेल्सियस रहेगा 14 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से हवा चलने की संभावना है इस मैच में भी है

Toss Factor

Toss Factor की बात करें तो जो भी टीम या टॉस जीती है पहले बोलिंग करती है क्योंकि इस पिच पर पिछले मैचों में चेसिंग करना कुछ आसान रहा है जबकि पहले पारी में बैटिंग करना कठिन रहा है जो भी बल्लेबाज पहली पारी में बैटिंग करते हैं उन्हें कठिनाई साबित होती है इसका कारण है की तेज गेंदबाजों को शुरुआती ओवर में अच्छा उछाल पिच से मिलता है और फिर से इस मैच में भी पेसर्स विकेट लेते हुए नजर आएंगे।

BAN Vs NED Winning Prediction

ऑन द पेपर बांग्लादेश की टीम थोड़ी फेवरेट नजर आती है क्योंकि दोनों टीमों के बीच अभी तक 4 बार मुकाबले हुए हैं जो T20 के मुकाबले हैं उनमें से बांग्लादेश की टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि नीदरलैंड की टीम एक मुकाबला ही जीत पाई है इससे पता चलता है कि बांग्लादेश की टीम फेवरेट नजर आती है इस मैच में भी और आपको जीते हुए नजर आ सकती है

Total Match4
BAN Won 3
NED Won1
No Result0

T20 Stats On Nassau International Stadium

Total Matches2
Matches Won by Batting First1
Matches Won by Batting Second1
Average 1st Inns Scores143
Average 2nd Inns Scores144
Highest Score158/8 by PAK
Lowest Score124/9 by WI

इस स्टेडियम पर अभी तक T20 इंटरनैशनल के 2 मैच खेले गये है जहां पहले टॉस जीतकर बोलिंग करने वाली टीम यानी दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने 1 मैच को जीता है और पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 1 मैच जीता है जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 143 रन का रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 144 रन का रहा है अभी तक इस स्टेडियम पर इंटरनेशनल मैचों में सबसे अधिक स्कोर 158/8 का रहा है जबकि सबसे कम स्कोर 124/9 रन का रहा है।

Telegram Link – https://t.me/Cricketholic11

Conclusion

आशा है नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Arnos Vale Stadium Pitch Report in Hindi)BAN Vs NED Pitch Report in Hindi की जानकारी जरूर पसंद आई होती, BAN Vs NED पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह भी पढ़े –

12 thoughts on “BAN Vs NED Pitch Report in Hindi – कैसी होगी अर्नोस वेले ग्राउंड की पिच का हाल कौन मारेगा बाज़ी?”

Leave a Comment