USA Vs IRE Pitch Report in Hindi – जाने किसको मिलेगी पिच से मदद कौन मारेगा बाज़ी? 2024

USA Vs IRE Pitch Report in Hindi: T20 वर्ल्ड कप स्टार्ट होने के बाद इस सीरीज में अभी तक 29 मैच खेले जा चुके है अब बारी है 30 वें मैच की जो खेला जाएगा USA और Ireland के बीच में और इसकी पिच रिपोर्ट की जानकारी हम यहाँ जानेंगे कि कैसे पिच से गेंदबाज़ या बल्लेबाज़ को मदद मिलेगी यह मैच सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम (Central Broward Stadium Pitch Report in Hindi) में खेला जायेग इसी के बारे में हम यहाँ बात करने वाले है टॉस फैक्टर, विनिंग प्रेडिक्शन, हेड तो हेड रिकॉर्ड, स्टेडियम रिकॉर्ड्स इत्यादि

यदि आप फैंटेसी खेलते हैं और प्रत्येक मैच की फैंटेसी टीम देखना चाहते हैं तो तुरंत हमारे टेलीग्राम चैनल (Telegram Channel) से जुड़े जिसका लिंक इस आर्टिकल के शुरुआत और अंत में दिया गया है

Match Details

MatchUSA Vs IRE
Match No.30th Match of T20I World Cup
Time08:00 PM (IST)
Date14 Jun 2024
Stadium / VenueCentral Broward Stadium, United States

USA Vs IRE Pitch Report in Hindi

Central Broward Stadium Report in Hindi

USA Vs IRE के बीच यह मैच खेला जाएगा सेंट्रल ब्रोवार्ड पार्क यूनाइटेड स्टैट्स में अभी तक स्टेडियम पर T20I वर्ल्ड कप का एक भी मैच नहीं खेला गया है यह पेज किसको मदद करेगी बल्लेबाज गेंदबाज इसके बारे में जानेंगे और पिछले रिकार्ड के बारे में भी देखेंगे पिच रिपोर्ट के बारे में डिटेल से बात करेंगे चलिए

  • इस मैदान पर अभी इस स्टेडियम पर T20 इंटरनेशनल मैच के 16 मैच खेले गए हैं जबकि एक मैच का कोई नतीजा नहीं आया, जिनमें से पहले बैटिंग करने वाली टीम ने अधिकतर मैच जीते हो
  • जबकि सेकंड में बैटिंग करने वाली टीम ने कम मैच जीते हैं और पहली पारी का स्कोर स्कोर की बात करें तो 167 रन का है
  • यह पिच बल्लेबाजों के लिए अनुकूल मानी जाती है खासकर पहली पारी में हमें अच्छे स्कोर यहां बनते हुए नजर आते है
  • जबकि दूसरी पारी में पिच स्लो होती जाती है और पिच पर बैटिंग करना कठिन होता है
  • अमेरिका के अन्य मैदान से यह काफी भिन्न है क्योंकि यहां हमे अच्छे रन बनते हुए नजर आते है
  • पहली पारी का औसत स्कोर 167 रन का है जो अभी तक के मैदानों से उच्च है
  • यहां हमे अच्छा स्कोर देखने को मिल सकता है खासकर USA की टीम यहां अच्छा स्कोर बना सकती है पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए।

Toss Factor

जो भी टीम यहां टॉस जीती है पहले बैटिंग करने का फैसला लेती है क्योंकि शुरुआती पारी में बैटिंग करने वाली टीम को काफी मदद मिलती है जबकि दूसरी पारी में पिच स्लो हो जाती है और इस मैच में भी जो टीम टॉस जीतेगी पहले बैटिंग करने के लिए जा सकती है टीम चाहेगी कि वह अच्छा टारगेट बना और उसे टारगेट को डिफेंड करें

USA Vs IRE Winning Prediction

ऑन द पेपर बांग्लादेश की टीम थोड़ी फेवरेट नजर आती है क्योंकि दोनों टीमों के बीच अभी तक 6 बार मुकाबले हुए हैं जो T20 के मुकाबले हैं उनमें से Ireland की टीम ने तीन मुकाबले जीते हैं जबकि USA की टीम 1 मुकाबला ही जीत पाई है इससे पता चलता है कि आयरलैंड की टीम फेवरेट नजर आती है इस मैच में भी और आपको जीते हुए नजर आ सकती है

Total Match6
USA Won 1
IRE Won5
No Result0

Central Broward Park Capacity

स्टेडियम में मैच का आनंद लेने के लिये इस स्टेडियम में 20,000 लोगो के एक साथ बैठने की व्यवस्था कि गई है यानी कि बीस हज़ार लोग स्टेडियम में आसानी से देख सकते हैं और स्टेडियम में फ़्लडलाइट की व्यवस्था भी है नाईट गेम्स के लिए।

Central Broward Park T20I Stats

Total Matches15
Matches Won by Batting First11
Matches Won by Batting Second4
Average 1st Inns Scores157
Average 2nd Inns Scores123
Highest Score245/6
Lowest Score80/10 

पिछले 15 टी20 मैच के रिकॉर्ड्स से हम देख सकते है की पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीम ने 11 मुकाबले जीते है और दूसरी पारी में बल्लेबाजी करनी वाली टीम ने 4 मैच जीते हैं एवरेज फर्स्ट इनिंग्स का स्कोर 157 रन का है जबकि सेकंड इनिंग्स का एवरेज स्कोर 123 रन है इस मैदान पर हाईएस्ट स्कोर 245/6 रन का है जबकि लोवेस्ट स्कोर डिफ़ेंड 80/10 रन का है

Conclusion

आशा है आपको सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम (USA Vs IRE Pitch Report in Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होगी और सेंट्रल ब्रोवार्ड स्टेडियम से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह ज़रूर पढ़े –

Leave a Comment