IND Vs PAK Pitch Report in Hindi – जानिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच किसे करती है मदद?

IND Vs PAK Pitch Report in Hindi: जैसा आपको पता है T20I वर्ल्ड स्टार्ट हो चुका है और इसमें अब ही तक 18 मैच खेला जा चुके है वर्ल्ड कप का 19वाँ मैच खेला जाएगा भारत और पाकिस्तान के बीच में इसी आर्टिकल में हम बात करने वाले है इस मैच की पिच रिपोर्ट और वेदर रिपोर्ट के बारे यह मैच होगा नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम न्यूयॉर्क (Nassau International Cricket Stadium, New York) में आइये जानते है क्या है इस मैच की पिच रिपोर्ट

StadiumNassau International Cricket Stadium
Opened2024
Capacity34,000
LocationUnited States of America
Home TeamUSA
FloodlightsYes

IND Vs PAK Pitch Report in Hindi

नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच पर शुरुआत के ओवर में तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ विकेट मिलने के चांस बहुत ज्यादा रहेंगे और इसका अंदाज़ा आप इसी से लगा सकते है कि जो पिछले मैच हमे यहाँ देखने को मिले है उसमें पहले टॉस जीतकर बोलिंग करने वाली टीम के बोलर्स को काफ़ी अच्छी मदद पिच से देखने को मिली है और पिच पर बाल्लेबाज़ी करना सुरुआती ओवर्स में कठिन साबित हुआ है और फिर जैसे-जैसे पिच धीमी होगी तो स्पिनर गेंदबाज भी यहां पर अच्छे विकेट निकाल सकते हैं हल्की फिर भी तेज़ गेंदबाज़ों का पलड़ा भारी रहता है स्पिनर्स के मुक़ाबले, लेकिन इसके अलावा यहां पर बल्लेबाजों को भी रन बनाने में काफी आसानी देखने को मिलने वाली है, ख़ासकर दूसरी पारी में पिच जो बैटिंग करती है टीम वह थोड़ा एडवांटेज रखती है इसलिए इस कंडीशन के अनुसार ही आपको अपनी टीम को तैयार करना है!

Nassau International Stadium Weather Report

मौसम की बात की जाए तो इस स्टेडियम का तापमान आपको वर्तमान में सुबह मौसम की रिपोर्ट कि माने तो रविवार की सुबह न्यूयॉर्क में बारिश हो सकती है, हालात इसके 9% हैं लेकिन सुबह 11:00 बजे के बाद बारिश होने की संभावना है सम्भावना है कि 47% बारिश हो सकती है हल्की ज़्यादा बारिश नहीं होती है तो आपको IND Vs PAK मैच 20 ओवर्स का देखने को मिल सकता है यदि बारिश होती है तो हमे ओवर्स में कटौती होती हुई नज़र आयेगी

T20 Stats On Nassau International Stadium

Total Matches4
Matches Won by Batting First1
Matches Won by Batting Second3
Average 1st Inns Scores103
Average 2nd Inns Scores102
Highest Score137/7 (20 Ovs) By CAN vs IRE
Lowest Score137/7 (20 Ovs) By CAN vs IRE

इस स्टेडियम पर अभी तक T20 इंटरनैशनल के सिर्फ़ दो मैच खेले गये है जहां पहले टॉस जीतकर बोलिंग करने वाली टीम यानी दूसरी पारी में बैटिंग करने वाली टीम ने मैच को जीते है जबकि पहली पारी का औसत स्कोर 103 रन का रहा है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 102 रन का रह है इससे पता चलता है की नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की बोलिंग को मदद करती है कुछ हद तक।

NED vs SA Pitch Report in Hindi

NED vs SA Pitch Report in Hindi
NED vs SA Pitch Report in Hindi

नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट

आसान सबधों में हम जानेगे की नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम की पिच किसको मदद करती है चलिए

शुरुआती ओवर्स से ही तेज़ गेंदबाज़ों को यहाँ स्विंग मिलता है और तेज़ गेंदबाज़ यहाँ अच्छे विकेट्स लेते हुए नज़र आते है क्यूकी यह पिच ऑस्ट्रलिया के एडिलेड से लाई गई है जो काफ़ी पेस और बाउंस के लिए जानी जाती है परंतु एडिलेड की पिच पर हमे अच्छे रन भी देखने को मिलते है बिग बैश लीग के मैचों में। इसका कारण यह भी हो सकता है कि खिलाड़ी इस पिच पर किस तरह से खेलते है और पिच की कंडीशंस क्या है

Telegram Link – https://t.me/Cricketholic11

Conclusion

आशा है नासाउ इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पिच रिपोर्ट (Nassau International Stadium Pitch Report Hindi) की जानकारी जरूर पसंद आई होती, पिच रिपोर्ट से जुड़ी अधिक जानकारी या आप रोजाना होने वाले मैचों की पिच रिपोर्ट देखना चाहते है तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे और तुंरत अपडेट्स के लिए Telegram अवश्य ज्वाइन करें!

यह भी पढ़े –

1 thought on “IND Vs PAK Pitch Report in Hindi – जानिए भारत बनाम पाकिस्तान मैच की पिच किसे करती है मदद?”

Leave a Comment